लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Rajasthan: एक्ट्रेस हंसिका जयपुर पहुंची, चार को सोहेल संग लेंगी सात फेरे, कहां होगी शादी और क्या है कार्यक्रम?

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: उदित दीक्षित Updated Thu, 01 Dec 2022 10:59 PM IST
बॉलीवुड अभिनेत्री हंसिका मोटवानी अपनी मां और भाई के साथ।
1 of 3
बॉलीवुड अभिनेत्री हंसिका मोटवानी अपने परिवार के साथ गुरुवार को जयपुर पहुंच गई हैं। एयरपोर्ट से बाहर निकले के बाद हंसिका, उनकी मां और भाई कार से सीधे मुंडोता फोर्ट के लिए रवाना हो गए। ये वही किला है जहां चार दिसंबर को हंसिका अपने दोस्त सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी। बताया जा रहा है कि हंसिका के होने वाले पति सोहेल भी आज रात तक जयपुर पहुंच जाएंगे। शुक्रवार से दोनों की शादी की रस्में शुरू होंगीं।  

बता दें कि बीते करी दो महीने से हंसिका मोटवानी के जयपुर के मुंडोता फोर्ट में शादी करने को लेकर चर्चा हो रही थी। इसके बाद से हंसिका की शादी को लेकर तैयारियां चल रहीं थीं। इससे पहले 20 नवंबर को हंसिका जयपुर आईं थी। उन्होंने वेडिंग प्लानर भावना के साथ मुंडोता फोर्ट में शादी की तैयारियों का जायजा लिया था। इसके बाद हंसिका ने फोर्ट में पोलो मैच देखा और लंच भी किया था। 
अभिनेत्री हंसिका मोटवानी
2 of 3
विज्ञापन
कब से शुरू होंगे शादी के कार्यक्रम?   
हंसिका मोटवानी की शादी के प्री-वेडिंग कार्यक्रम 2 दिसंबर यानी कल से शुरू होंगे। शुक्रवार को दिन में कुछ रस्में होंगी और शाम को सूफी नाइट होगी। अगले दिन 3 दिसंबर को मेहंदी और संगीत कार्यक्रम रखा गया है। 4 दिसंबर को हंसिका और सोहेल शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी के बाद कैसीनो पार्टी सहित कुछ अन्य आयोजन भी हो सकते हैं। 

हंसिका मोटवानी का करियर
अभिनेत्री हंसिका मोटवानी की बात करें तो वह साउथ में काफी फेमस हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। सबसे पहले उन्होंने टीवी सीरियल शाका लाका बूम बूम, सास भी कभी बहू भी थी और सोन परी जैसे नाटक से की थी। बॉलीवुड में वह कोई मिल गया, आपका सरूर और मनी है तो हनी है जैसे फिल्में कर चुकी हैं। इसके अलावा हंसिका साउथ में माहा फिल्म भी कर चुकी हैं। अब उनकी एक तमिल फिल्म राउडी बेबी भी जल्द  रिलीज होने वाली है।
विज्ञापन
जयपुर का मुंडोता फोर्ट।
3 of 3
जयपुर के मुंडोता फोर्ट में शादी
हंसिका जिस मुंडोता फोर्ट और पैलेस में शादी करने जा रही हैं, वह करीब 450 साल पुराना है। जिसकी खूबसूरती और चमक धमक देखकर आंखे चौंधिया जाती है। अरावली पर्वतमाला की पहाड़ी की चोटी पर बने इस किले को नरुका राजपूतों द्वारा बनवाया गया था। कई युद्ध देख चुका यह किला जयपुर के लग्जरी पैलेस में से एक है। किले में प्रवेश करते ही राजशाही का अहसास होता है। पाहाड़ी पर होने के कारण किले के आसपास का नाजारा भी रोमांचित कर देता है।

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए फेमस है राजस्थान
दुनियाभर के पर्यटकों के लिए राजस्थान पसंदीदा प्रदेश है। देश-विदेश से यहां लाखों पर्यटक घूमने के लिए हमेशा आते रहते हैं। इसकी तरह बॉलीवुड कलाकारों, बड़े घरानों  और राजनेताओं के लिए राजस्थान डेस्टिनेशन वेडिंग की भी सबसे पसंदीदा जगह बनता जा रहा है। यहां बॉलीवुड कलाकार विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, रवीना टंडन-अनिल थडानी, नील नितिन मुकेश-रुक्मणी सहाय, प्रिया सचदेवा-विक्रम चटवाल शादी कर चुके हैं। इसके अलावा हॉलीवुड कलाकार एलिजाबेथ हर्ले-अरुण नायर समेत कई राजनेता और बड़े उद्योगपति के बेटे-बेटी भी विवाह बंधन में बंध चुके हैं।

तस्वीरों में देखिए मुडोता फोर्ट... 






अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;