फेमस प्लेबैक सिंगर पलक मुछाल 6 नंवबर को मुबंई में म्यूजिक कंपोजर मिथुन शर्मा के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। शादी के लिए तीन दिन के लिए एक बड़े होटल को बुक किया गया है। पलक मुछाल मूल रूप से मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं। इंदौर शहर में वह पली-बढ़ी हैं। इंदौर में 50 से ज्यादा रिश्तेदारों और परिचितों को पलक की शादी के कार्ड मिले हैं। इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने पलक के शुरुआती दिनों में पलक के साथ स्टेज शो किए और पलक के सिंगिंग करियर को बढ़ाने में मददगार बने। पलक और मिथुन शर्मा की शादी का रिसेप्शन इंदौर के सयाजी होटल में भी होगा। जिसमें करीब पांच सौ मेहमान शामिल होंगे।
महिला संगीत में होगा धमाल
4 नवंबर को मेंहदी और हल्दी का आयोजन होगा, जबकि 5 नवंबर को महिला संगीत होगा। इसमें पलक के साथी सिंगर अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल, नेहा कक्कड़, अंकित मिश्रा भी शामिल हो सकते हैं और अपनी दोस्त पलक के लिए अपने अंदाज में शादी की बधाई देने वाले हैं। यह दोनों प्रोग्राम मुबंई के मेरिएट होटल में होंगे, जबकि 6 नवंबर को सहारा इंटरनेशनल होटल में रिसेप्शन होगा। जिसमें मुबंई की फिल्मी हस्तियां, म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल होंगे।
सलमान खान भी हो सकते हैं शामिल
पलक सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं। उनके सिंगिंग करियर को एक्टर सलमान खान ने संवारा है। पलक के रिसेप्शन में अभिनेता सलमान खान के शामिल होने की भी उम्मीद है। शादी के लिए इंदौर से मुछाल परिवार से जुड़े कुछ रिश्तेदार मुंबई पहुंच चुके हैं। शादी के ज्यादातर कार्ड बांटे जा चुके हैं। मुबंई में पलक-मिथुन की शादी के बाद इंदौर में होने वाले रिसेप्शन के कार्ड बांटे जाएंगे।