Parenting Tips: बच्चों की जिम्मेदारी संभालना आसान काम नहीं होता। बच्चों की छोटी से छोटी जरूरतों, उनके व्यवहार और रहन-सहन का खास ध्यान रखना पड़ता है। इसके लिए अधिक से अधिक वक्त बच्चों के साथ बिताना पड़ता है। ऐसे में माता या पिता में से कोई एक अक्सर ही बच्चे के साथ रहता है। हालांकि जो अभिभावक नौकरीपेशा होते हैं, यानी माता और पिता दोनों ही कामकाजी होते हैं, उनके लिए बच्चों की देखभाल करना अधिक चुनौतीपूर्ण होता है। पति और पत्नी दोनों के नौकरीपेशा होने पर जब उन्हें दफ्तर जाना होता है, तो सबसे बड़ी समस्या बच्चे को घर पर अकेला छोड़ने की होती है। ऐसे में अगर माता पिता नौकरी के लिए घर पर बच्चे को अकेला छोड़कर जा रहे हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें, ताकि न तो बच्चे के अनदेखी हो और न उसे माता पिता की कमी महसूस हो।
एकल परिवार हो तो
अगर आप एकल परिवार में रहते हैं और पति पत्नी दोनों ही नौकरीपेशा है तो बच्चे को बहुत छोटी उम्र में घर पर अकेला छोड़ने से बचें। बच्चा थोड़ा बड़ा हो तो भी उसे अकेला घर पर न छोड़ें, बल्कि किसी विश्वसनीय की देखरेख में रखें। अगर कोई नौकर या केयर टेकर रख रहे हैं तो पहले पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करा लें।
सुरक्षा का ध्यान
नौकरीपेशा अभिभावक घर पर बच्चे को अकेला छोड़कर बाहर जाते हैं तो पहले घर पर कैमरा जरूर लगवाएं। गैरमौजूदगी में भी घर पर बच्चे पर आपकी नजर रहेगी कि वह क्या कर रहा है और कैसे रहता है।
बड़े बुजुर्ग साथ हों
नौकरी के लिए घर से बाहर जा रहे हैं और बच्चा घर पर अकेला है तो परिवार के बड़े बुजुर्गों के हाथ बच्चे की जिम्मेदारी दें। इससे बच्चे को माता- पिता की कमी नहीं खलती और बड़े बुजुर्ग बच्चे का अच्छे से ख्याल रखते हैं।
समय दें
कामकाज के कारण बच्चे को समय नहीं दे पाते। उसे घर पर अकेला छोड़कर दफ्तर निकल जाते हैं तो बच्चा माता पिता के बिना अकेला महसूस करने लगता है। इसलिए छुट्टी के दिन या किसी खास मौके पर बच्चे के साथ समय बिताएं। उसे कहीं घुमाने ले जाएं या स्कूल एक्टिविटी में शामिल हों।