बिजी शेड्यूल के कारण या फिर और कई वजहों से एक दूसरे से मिल नहीं पा रहे हैं या फिर किसी और वजह से आपके और पार्टनर की बीच दूरियां आ गई हैं, तो कोई बात नहीं, इस वजह से परेशान न हों बल्कि अपने पार्टनर के दिल के करीब जाने की कोशिश करें। अपने पार्टनर से दूर रहना किसी के लिए भी मुश्किल होता है। लेकिन कभी-कभी परिस्थितियां ऐसी होती है कि एक दूसरे से मिल नहीं पाते हैं। रिलेशनशिप में कुछ दिन की दूरियां होना भी सही रहता है। इससे एक दूसरे की अहमियत का अहसास होता है, जिससे रिश्ते में प्यार बढ़ता है। अगर आपका रिश्ता मजबूत है तो दूरियां होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है इसलिए ज्यादा परेशान न हों। बस दूर रहते हुए भी पार्टनर के दिल के करीब रहना बहुत जरुरी होता है। आइए जानते हैं कि कैसे जा सकते हैं पार्टनर के दिल के करीब...