कोरोना महामारी के बीच देश में लगाए गए लॉकडाउन में अब काफी हद तक ढील दी जा चुकी है। स्कूल वगैरह को छोड़ बहुत सारी गतिविधियों शुरू हो गई हैं। सड़कों पर वाहन पहले की ही तरह दौड़ने ले हैं ओर औद्याोगिक गतिविधियां भी तेज हुई है। ऐसे में एक बार फिर से प्रदूषण बढ़ने लगा है। शोध अध्ययनों के मुताबिक, बढ़ता प्रदूषण कोरोना संक्रमण का स्तर भी बढ़ा सकता है। बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण लोग आंखों की समस्या, सांस संबंधी परेशानी और अन्य बीमारियों का भी शिकार हो सकते हैं। वहीं, जो लोग पहले से ही दिल की बीमारी, सांस संबंधी समस्याओं से गुजर रहे हैं, उनके लिए वायु प्रदूषण दिक्कतें बढ़ा सकता है। ऐसे में अपनी आंख, नाक से लेकर अपने दिल, फेफड़े और अन्य अंगों का ख्याल रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।