कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए लोगों से ज्यादा से ज्यादा सावधानियां बरतने को कहा गया है। सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि घबराने की जरुरत नहीं है, हालात सामान्य हैं। ऐसे में अफवाहों से बचे रहना भी बहुत जरुरी है। दरअसल, भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखकर हर कोई जानना चाह रहा है कि कोरोना वायरस आखिर फैलता कैसे है?