देश में टीकाकरण अभियान के बीच अब सक्रिय मामलों की संख्या डेढ़ लाख से भी कम हो गई है और कोविड से होने वाली प्रतिदिन औसत मृत्यु की दर भी पिछले हफ्ते सिर्फ 92 रही। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दी। उन्होंने बताया कि देश में अब तक एक करोड़ 17 लाख 54 हजार से भी अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इसमें एक करोड़ चार लाख से अधिक लोगों को पहली खुराक और 12 लाख 61 हजार से अधिक लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है। अभी बच्चों को टीका नहीं लगाया जा रहा है। ऐसे में यह जानना बेहद ही जरूरी हो जाता है कि आखिर इस समय बच्चों को लेकर किस प्रकार की सावधानी रखनी चाहिए? आइए विशेषज्ञ से जानते हैं ऐसे ही कुछ जरूरी सवालों के जवाब...