कोरोना वायरस के दोबारा से बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। अक्टूबर में जहां ऐसा लग रहा था कि देश ने कोरोना से जंग जीत ली है, वहीं अब वायरस फिर से भारी पड़ता दिख रहा है। देश में कोविड के नए स्ट्रेनों के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इन सब के बीच चिंता की बात यह भी है कि कई लोगों में सामान्य बीमारियों के साथ भी कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट पॉजिटिव आ रहा है। इसका मतलब यह है कि जुकाम-बुखार, सांस लेने में तकलीफ के अलावा कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी स्थितियां भी कोविड का संकेत हो सकती हैं।
आगे की स्लाइडों में कोविड के नए स्ट्रेन के साथ लक्षणों में देखे जा रहे बदलावों के बारे में विशेषज्ञों की राय जानेंगे। इससे पहले जान लेते हैं कि किन-किन बीमारियों की स्थिति में भी कोविड के पॉजिटिव रिपोर्ट देखे जा गए हैं।
आगे की स्लाइडों में कोविड के नए स्ट्रेन के साथ लक्षणों में देखे जा रहे बदलावों के बारे में विशेषज्ञों की राय जानेंगे। इससे पहले जान लेते हैं कि किन-किन बीमारियों की स्थिति में भी कोविड के पॉजिटिव रिपोर्ट देखे जा गए हैं।