देश के सबसे लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में श्रीनगर की प्रिया कौर (15) केबीसी की हॉट सीट तक जा पहुंची। अपनी बेटी के प्रदर्शन के चलते प्रिया के परिवार वाले काफी खुश हैं। परिजनों ने कहा कि बेटी ने परिवार का नाम रोशन करने की परंपरा को कायम रखा है, हमे उस पर गर्व है। प्रिया कौर ने अमर उजाला के साथ विशेष बातचीत में कहा कि वह एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके परिवार में माता-पिता, दादी और एक छोटी बहन है। उन्होंने बताया कि उनकी मां अध्यापिका थीं लेकिन अब वह घर संभालती हैं, पिता एक व्यवसायी हैं।