बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं लेकिन हाल ही में उनकी कुछ तस्वीर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं। कैटरीना कैफ अक्सर अपने ट्रेडीशनल आउटफिट में दिलकश अदाओं को लेकर फैंस की तारीफ सुनती हैं लेकिन इस बार कैटरीना ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना देसी अंदाज दिखाया है। कैटरीना दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुईं, जहां वह खूबसूरत साड़ी पहन कर पहुंची। वैसे तो कैटरीना के फिल्मों के प्रमोशन और कई अन्य इवेंट्स में साड़ी लुक में अक्सर ही नजर आ जाती हैं लेकिन दुबई में उनके साड़ी लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कैटरीना ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। कैटरीना ने पिंक कलर की फूलों की कढ़ाई से सजी साड़ी पहनी है। चलिए देखते हैं कैटरीना के इस पिंक साड़ी लुक में क्या है खास, जो फैंस को आ रहा पसंद और कितनी है कैटरीना की साड़ी की कीमत।
कैटरीना कैफ ने ब्लश पिंक शेड की साड़ी पहनी है। इस साड़ी में हाथों की जटिल कढ़ाई की गई है। फूलों की कढ़ाई से साड़ी का पल्लू और बॉर्डर को सजाया गया है।
साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्क्वायर नेकलाइन वाले ब्लाउज को पेयर किया है। क्रॉप्ड हेम ब्लाउज में हैवी एम्ब्रॉयडरी की गई है। ब्लाउज डिजाइन उनके बॉडी को टोंड कर रहा है। ब्लाउज में ब्रालेट स्टाइल में स्ट्रैपी डिजाइन दी गई है।
कैटरीना ने अपने लुक को पूरा करने के लिए मिनिमम ज्वेलरी कैरी करी है। मोतियों से सजी गोल्ड ईयररिंग्स, स्टेटमेंट ब्रेसलेट से खुद को एक्सेसराइज किया है। बालों को स्ट्रेट हेयर स्टाइल दी है। स्मोकी आई शैडो, पिंक लिप शेड, ब्लश, हाइलाइटेड चीकबोन्स, मस्कारा से अपना लुक आकर्षक बनाया है।
एक्ट्रेस की साड़ी राहुल मिश्रा के फेस्टिव कॉउचर कलेक्शन की है। इस साड़ी का ब्लू कलर एडीशन डिजाइन की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। अगर आपको कैटरीना की ये साड़ी पसंद आई है तो इस साड़ी की कीमत भी जान लीजिए। इस साड़ी की कीमत 2,19,000 रुपये है।