बॉलीवुड के पसंदीदा डिजाइन मनीष मल्होत्रा ने अपना जन्मदिन खूब धूमधाम से मनाया। 56 साल के हो गए मनीष मल्होत्रा की पार्टी में बॉलीवुड की हसीनाओं का मेला देखने को मिला। करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, कृति सेनन, वाणी कपूर के साथ ही जान्हवी कपूर और बहन खुशी कपूर भी इस पार्टी में शामिल हुईं। वैसे तो सारी हसीनाओं का अंदाज इस पार्टी में स्टाइलिश ही नजर आया। लेकिन जान्हवी हर बार की तरह अपने सेसी लुक से अटेंश खींच रही थीं।
बर्थडे पार्टी में पहुंची जान्हवी कपूर ने ऑरेंज कलर की मिड लेंथ ड्रेस को चुना था। निट फैब्रिक की ये ड्रेस बॉडी फिटिंग थी। जिसकी स्लीवलेस और फ्रंट से राउंड नेक डिजाइन इसे क्लासी लुक दे रही थी। वहीं बैकलेस डिजाइन के साथ ये ड्रेस पूरी तरह से ग्लैमरस और बोल्ड बनाने के लिए काफी दिख रही थी।
बैकलेस ड्रेस के साथ जान्हवी ने खुले वेवी बालों के साथ गोल्डन स्ट्रैपी सैंडिल को पहना था। वहीं बहन खुशी कपूर ने पार्टी के लिए फ्लोरल मरून शेड की ड्रेस को चुना था। जिसकी स्केवअर शेप नेकलाइन और हाई स्लिट इसे बोल्ड बना रही थी। हालांकि बर्थडे पार्टी से भी ज्यादा स्टाइलिश लुक में जान्हवी कपूर एयरपोर्ट पहुंची। जहां उनका लुक हर किसी को इंप्रेस कर रहा था।
एयरपोर्ट पर पहुंची जान्हवी कपूर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे वो ब्लैक कलर की फिगर फिटिंग ड्रेस को पहने रेडी हैं। काल्फ लेंथ ड्रेस की टर्टल नेक डिजाइन और हाफ स्लीव परफेक्ट दिख रही थी। वहीं इस ड्रेस को जान्हवी ने अपनी एक्सेसरीज से खास बना दिया था। ब्लैक बेसबॉल कैप के साथ मैचिंग स्लिंग बैग इस ड्रेस के साथ खूबसूरत लग रहे थे।
वहीं एंकल लेंथ बूट्स इस ड्रेस के साथ पूरी तरह से मैच हो रहे थे। और ट्रेवल के लिए कंफर्टेबल भी दिख रहे थे।