हिना खान को जब से मोस्ट डिजाएरेबल टीवी एक्ट्रेस का खिताब मिला है। इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरों की बाढ आ गई है। हर बार अपने किलर लुक से वो फैंस को सरप्राईज कर रही हैं। वैसे भी हिना का स्टाइल सेंस कमाल का है और वो हर बार अपने लुक और मेकअप से तारीफें बटोरती हैं। एक के बाद एक कई सारी तस्वीरों में वो एथिनिक लुक के साथ ही फ्लोरल आउटफिट में भी कमाल लग रही हैं।