दिन भर की गंदगी, धूल मिटटी और बढ़ते प्रदुषण के चलते चेहरे की त्वचा पर असर पड़ना जाहिर सी बात है। ऐसे में अगर आप रोजाना अपने चेहरे की देखभाल नहीं करेंगे तो नतीजा और भी बुरा हो सकता है जैसे कि, कील-मुहांसे, रूखापन, त्वचा की प्राकृतिक चमक खोने के साथ कालापन जम जाता है। त्वचा विशेषज्ञों के अनुसार धूप में ज्यादा देर तक रहने से त्वचा में कालापन आ जाता है। जिससे चेहरे पर डार्क पैचेस, डार्क स्पॉट्स जैसी समस्या हो जाती है। हालांकि इस कालेपन को क्रीम और मेकअप से छिपाने की बजाए हल्का करने के लिए घरेलू उपायों का उपयोग करना बेहतर विकल्प है।