अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली के साथ दुबई में आईपीएल मैच का मजा ले रही हैं। इसके साथ ही वो अपने मैटरनिटी लुक से फैंस की तारीफ पा रही हैं। कूल एंड कंफर्टेबल लुक में वो कई बार तस्वीरों में नजर आ चुकी हैं। अगस्त में प्रेग्नेंसी का खुलासा करने के बाद से ही उनका ड्रेस का सेलेक्शन काफी लाजवाब नजर आ रहा है। फिर वो चाहे उनकी फ्रिल ड्रेस हो या फिर स्विमसूट। इस बार भी अनुष्का का लुक काफी कूल एंड कंफी नजर आ रहा है। आगे की स्लाइड में देखिए अनुष्का का मैटरनिटी स्टाइल।