साल 2020 काफी उतार चढ़ाव भरा रहा। लोगों ने काफी अलग अनुभव किए। कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन ने हम सभी को काफी प्रभावित किया। इससे हमारी इंटरटेनमेंट की दुनिया भी अछूती नहीं रही। लॉकडाउन के कारण इंटरटेनमेंट के परम्परागत तरीके जैसे फिल्में थियेटर न खुले होने की वजह से दर्शकों तक नहीं पहुंच पाए। तो वहीं ढेरों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के ओरिजनल शोज व फिल्मों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इन्हीं में से एक देश के अग्रणी ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 के कई ऐसे शोज व फिल्में हैं जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इन शोज ने हमारे मनोरंजन की दुनिया को ही बदल दिया। आज हम बात करेंगे ZEE5 के चर्चित शोज में से 5 ऐसे खास शोज की जो वर्तमान समय में बने हुए हैं दर्शकों की पहली पसंद।