अभिनेता बॉबी देओल की नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ की लोकप्रियता का फायदा एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' को खूब मिला। ओटीटी ने तमाम आंकड़े दिखाकर इसकी शोहरत का डंका भी खूब बजाया, लेकिन किसी थर्ड पार्टी की तरफ से ये आंकड़े साबित करने को कोई तकनीक अब तक बनी नहीं है। खुद एमएक्स प्लेयर को भी अब लगने लगा है कि इन आंकड़ों के मायाजाल में दर्शक अगले साल तक सीरीज का इंतजार नहीं करने वाले।