{"_id":"5f7484e04676492215248999","slug":"teejay-sidhu-getting-trolled-for-being-too-skinny-while-pregnant-she-penned-a-note-for-trollers","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"प्रेग्नेंसी में भी बहुत दुबली होने पर टीजे सिद्धू को यूजर्स ने किया ट्रोल, अभिनेत्री ने जवाब देकर की बोलती बंद","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
प्रेग्नेंसी में भी बहुत दुबली होने पर टीजे सिद्धू को यूजर्स ने किया ट्रोल, अभिनेत्री ने जवाब देकर की बोलती बंद
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अपूर्वा राय Updated Wed, 30 Sep 2020 06:53 PM IST
1 of 5
टीजे सिद्धू और करणवीर बोहरा
- फोटो : Instagram- @bombaysunshine
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर इन दिनों ट्रोल करने का समय चल रहा है। कभी किसी को रंग के लिए तो किसी को वजन के लिए निशाना बनाया जाता रहा है। रंगभेद पर सुहाना खान के पोस्ट के बाद अब छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता करणवीर बोहरा की पत्नी और अभिनेत्री टीजे सिद्धू ने सोशल मीडिया पर उस कमेंट पर प्रतिक्रिया जाहिर की है जिसमें उन्हें वजन कम होने की वजह से ट्रोल किया जा रहा था।
2 of 5
टीजे सिद्धू और करणवीर बोहरा
- फोटो : instagram: karanvirbohra
दरअसल टीजे सिद्धू जल्द ही तीसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। अक्सर टीजे को सोशल मीडिया यूजर्स दुबले होने को लेकर ट्रोल करते रहते हैं। अब टीजे ने प्रेग्नेंसी के दौरान उनके दुबला होने पर सवाल खड़े करने वालों को लताड़ लगाई है। टीजे ने अपने 5 महीने के बेबी बंप की तस्वीर पोस्ट करते हुए एक लंबा नोट साझा किया है।
टीजे सिद्धू और करणवीर बोहरा
- फोटो : instagram: bombaysunshine
उन्होंने लिखा- 'लोग कहते हैं कि मैं बहुत दुबली हूं। मुझे थोड़ा मोटा होना चाहिए खास तौर पर जब मैं मां बनने वाली हूं। लेकिन मेरे लिए वजन बढ़ाना कभी आसान नहीं रहा। मुझे पहले तिमाही कुछ अच्छा नहीं लग रहा था, मैं कुछ खा नहीं सकती थी। अब मैं ठीक से खाती हूं, मैंने वजन बढ़ाया है, लेकिन फिर भी, यह केवल मेरे पेट पर दिखता है।'
4 of 5
टीजे सिद्धू
- फोटो : instagram: bombaysunshine
उन्होंने आगे लिखा- 'मैं किसी भी प्रेग्नेंट मां से यही कहना चाहती हूं कि आप दुबले या भारी, चाहें जो भी हो, आप केवल अपने मातृत्व को गले लगाओ। जब तक आप स्वस्थ हैं, तब तक कोई आइडियल वजन नहीं होता। हर प्रेग्नेंसी का शरीर अलग होता है, आप उसे वैसे ही प्यार करें, जैसा वह है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
करणवीर बोहरा परिवार के साथ
- फोटो : instagram: bombaysunshine
टीजे के इस पोस्ट पर टीवी सेलेब्स ने भी कमेंट किया है। टीजे के पति करणवीर बोहरा ने लिखा- तुम जैसी भी हो खूबसूरत हो। एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने लिखा- ये देखो, 9th ग्रेड की स्टूडेंट कहां से आ गई भाई। गौहर खान ने लिखा- तुम परफेक्ट हो। बता दें कि टीजे सिद्धू और करणवीर बोहरा छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार और चर्चित जोड़ियों में से एक हैं। यह दोनों कई सीरियल में नजर आ चुके हैं।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।