अमिताभ बच्चन क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछने के साथ मजाक मस्ती भी करते रहते हैं। कई बार तो वे अपने घर के बारे में राज तक खोल देते हैं। ऐसा ही उन्होंने 'केबीसी 14' के लेटेस्ट एपिसोड में किया है। केबीसी में अक्सर अमिताभ बच्चन जया बच्चन से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताते हैं। एक बार फिर उन्होंने जया बच्चन के बारे में नया खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वे कैसे अपनी पत्नी जया बच्चन को खुश रखते हैं।
कंटेस्टेंट ने बिग बी से पूछा सवाल
दरअसल, केबीसी 14 के लेटेस्ट एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर राउंड का सबसे पहले जवाब देकर कंटेस्टेंट मेघा बथवाल हॉट सीट पर पहुंचीं। अमिताभ बच्चन को अपना परिचय देते समय मेघा ने बताया कि वे तमिलनाडु के चेन्नई की मीडिया प्लानर हैं, तभी बिग बी ने मेघा के बालों को देखा और उनके बालों की तारीफ की। साथ ही उनके बालों में लगे गजरे पर भी टिप्पणी की। इस पर मेघा भी उत्साहित हो जाती हैं और बिग बी से पूछती हैं कि क्या वे भी अपनी पत्नी जया बच्चन और आराध्या बच्चन के लिए गजरा खरीदते हैं?
यह भी पढ़ें: Alia-Ranbir: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दिखाएंगे बेटी राहा की फोटो, इस दिन होगा फैंस का इंतजार खत्म
बिग बी ने दिया ये जवाब
मेघा के सवाल पर बिग बी ने कहां, हां बिल्कुल, मेरी पत्नी जया को गजरा बहुत पसंद है और मैं अक्सर उनके लिए गजरा खरीद कर ले जाता था। जया जब साड़ी पहनती हैं, तब खुशबू के लिए बालों में गजरा बांधती थीं। मैं अक्सर लोकल वेंडर से थोक में गजरा खरीदकर लाता था, ताकि उन्हें अपनी मेहनत की अच्छी रकम मिल सके।'
यह भी पढ़ें: Anshula Kapoor: अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कर रही हैं रोहन ठक्कर को डेट? वायरल हो रही हैं दोनों की तस्वीरें
बिग ने इसलिए की जया से शादी
अमिताभ बच्चन ने कुछ दिनों पहले 'केबीसी 14' के मंच पर जया बच्चन से शादी करने के कारणों का भी खुलासा किया था। दरअसल, हॉट सीट पर बैठी एक कंटेस्टेंट के लंबे बालों को देखकर अमिताभ बच्चन ने कहा था कि उन्हें लंबे बाल बहुत पसंद हैं। पहले जया के बाल भी लंबे हुआ करते थे। यह भी एक वजह है, जिसके कारण उन्होंने जया से शादी की।
यह भी पढ़ें: OTT Release: दिसंबर के पहले हफ्ते में ये फिल्में ओटीटी पर मचाएंगी धमाल, जानिए कहां और कब होंगी रिलीज?