Splitsvilla 14: सनी लियोन के शो स्प्लिट्सविला के सीजन 14 में उर्फी जावेद अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं। बोल्ड अदाओं के साथ-साथ उर्फी समझदारी के साथ गेम भी खेल रही हैं। शो में आगे बढ़ने के लिए अब उर्फी ने लव एंगल का सहारा लिया है। जी हां, उर्फी जावेद इस शो के कंटेस्टेंट पर अपना दिल हार बैठी हैं। उर्फी जावेद ने अपने प्यार को लेकर शो में खुलासा भी किया है। वहीं दूसरी तरफ उर्फी को शो के प्रतिभागी कशिश ठाकुर अच्छे लगने लगे हैं। अब उर्फी जावेद 'रोडीज एक्सट्रीम' के विजेता कशिश ठाकुर को इंप्रेस करने की कोशिश कर रही हैं।