बॉलीवुड हो या टीवी, इन दिनों स्टारकिड्स की खूब चर्चा है। पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा है। हालांकि टीवी कलाकारों के बच्चों के बारे में लोगों को कम ही पता होता है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही स्टारकिड्स से रूबरू करवाते हैं जिनके पैरेंट्स टीवी से ताल्लुक रखते हैं।
टीवी की जानी मानी बहू प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी जल्द ही डेब्यू कर सकती हैं। पलक सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। श्वेता तिवारी की इमेज पर्दे पर जहां सीधी सादी बहू की है, वहीं पलक काफी बोल्ड अंदाज में नजर आती हैं।
'रामायण' के दोबारा प्रसारण के बाद से इसके सारे कलाकार चर्चा में आ गए हैं। सीता का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री दीपिका चिखलिया की बेटी निधि टोपीवाला हूबहू अपनी मां की तरह दिखती हैं। तस्वीर में वो ट्रेडिशनल लुक में हैं।
'रामायण' में लक्ष्मण बने अभिनेता सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक अपने पिता की राह पर हैं। कृष पाठक ने 'पीओडब्ल्यू- बंदी युद्ध के' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। निखिल आडवाणी के इस वेब सीरीज में कृष ने अयान खान का किरदार निभाया। कृष की दिलचस्पी टीवी में नहीं है इसलिए वो वेब शो में हाथ आजमा रहे हैं।
कपिल के शो में अलग अलग किरदार निभाने वाले कीकू शारदा के दो बेटे आर्यन और शौर्य हैं। कीकू के दोनों बेटे उनकी कार्बन कॉपी लगते हैं। तस्वीरें देखकर आप खुद भी यही कहेंगे।