बिग बॉस 11 में 'वीकेंड का वार' में सलमान का गुस्सा सातवें आसमान पर था। सलमान ने घर में गाली देने वाले एक-एक कन्टेस्टेंट की जमकर क्लास ली। लेकिन सबसे ज्यादा गुस्सा सल्लू भाई को जुबैर खान पर आया और उन्होंने जुबैर को बोलने तक का भी मौका नहीं दिया। आइए जानते है जुबैर की कैसे ली सलमान ने क्लास।