33 साल बाद 'रामायण' जब दोबारा दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ तो दर्शकों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखने को मिली। चैनल को इसका फायदा भी मिला और लंबे समय बाद दूरदर्शन टॉप लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहा। सीरियल के सभी कलाकार भी चर्चा में आ गए हैं और वो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी सक्रिय हैं। इसी कड़ी में सीता का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने कैमरे के पीछे की तस्वीरें साझा की हैं और इससे जुड़ा किस्सा भी बताया है।