छोटे पर्दे का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 16' जल्द ही टीवी स्क्रीन्स पर वापसी करने वाला है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो की रिलीज डेट जैसे-जैसे पास आती जा रही है, वैसे-वैसे इसकी थीम से लेकर कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चाएं लगातार तेज हो रही हैं। धीरे-धीरे शो में इस बार आने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं। जिसकी वजह से फैंस की एक्साइटमेंट लगातार बढ़ती जा रही है। जहां कुछ दिनों पहले 'बिग बॉस 16' दुनिया के सबसे छोटे सिंगर की एंट्री हुई है, वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि छोटे पर्दे की एक मशहूर अभिनेत्री भी रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रही हैं। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने शो के लिए बहुत भारी भरकम फीस भी चार्ज की है, जिसके साथ ही यह हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं। यह अभिनेत्री और कोई नहीं टीवी सीरियल 'इमली' में इमली का किरदार निभाने वाली सुंबुल तौकीर खान हैं।
स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'इमली' की लीड एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान भी 'बिग बॉस' के घर में बंद होने वाली हैं। इस रियलिटी शो के लिए अभिनेत्री को इतनी मोटी रकम दी जा रही है कि वह इस सीजन की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं। हालांकि इस पूरे मामले पर मेकर्स की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन रिपोर्ट्स में यही दावा किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुंबुल तौकीर खान 'बिग बॉस 16' में एक हफ्ते के करीब 12 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं। इस बात की जानकारी फैन पेज पर दी गई है, लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक तौर पर एलान नहीं किया गया है।
इस बात की आधिकारिक घोषणा न की गई हो लेकिन अभिनेत्री ने अपने फैंस को खुद इस बात का हिंट दिया है। दरअसल, सुंबुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'बिग बॉस 16' में आने की खबरों का हिंट भी दिया। उन्होंने कपड़ों से भरे सूटकेस की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसके साथ लिखा है- 'नए सफर की शुरुआत।'
'बिग बॉस 16' के इस बार के कंफर्म्ड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में आने वाले कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट में सुंबुल तौकीर के अलावा, निमृत कौर अहलूवालिया, सौंदर्या शर्मा, रैपर मैक स्टैन और अब्लु रोजिक का नाम शामिल है। आपको बता दें, हर साल की तरह इस शो को भी सलमान खान होस्ट कर रहे हैं।