टीवी के जाने-माने अभिनेता शार्दुल पंडित ने रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 14वें सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी है। एक कलाकार के रूप में उनके अंदर कई गुण हैं। उनकी शुरुआत चित्रकारी से हुई और बाद में उन्होंने टीवी पर एंकरिंग की। उसके बाद वह रेडियो जॉकी भी बने और अब टीवी पर अभिनय भी करते हैं। इतना सब कुछ करने के बाद अब वह 'बिग बॉस' का भी हिस्सा बन गए। इस शो में जाने का शार्दुल का उद्देश्य है कि वह इस शो से अपनी एक बड़ी पहचान बनाना चाहते हैं। बिग बॉस के घर में दाखिल होने से पहले अमर उजाला ने उनसे ढेरों बातें कीं।