रियलिटी शो बिग बॉस 14 में इन दिनों एजाज खान और कविता कौशिक के बीच काफी झगड़ा देखने को मिल रहा है। एजाज जिस दिन से बिग बॉस के घर के कैप्टन बने हैं कविता कौशिक के साथ उनका झगड़ा होता ही जा रहा है। अब कविता कौशिक ने बिग बॉस 14 के घर में एजाज खान की निजी जिंदगी के बारे में बात करनी शुरू कर दी है।