'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) और विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) लिविंग एरिया में मौजूद जेल में बंद हैं। इन दोनों को जेल में बंद उस वाकया के बाद किया गया जिसमें मधुरिमा ने विशाल को फ्राईपैन से मारा और विशाल ने उनपर पानी फेंका। 'बिग बॉस' के आदेशानुसार ये लोग 'वीकेंड का वार' तक जेल में ऐसे ही बंद रहेंगे। इस दौरान मधुरिमा तुली ने फिर से कुछ ऐसा कर दिया जिसे देखकर घरवाले भी हैरान रह गए।
17 जनवरी को प्रसारित एपिसोड में विशाल-मधुरिमा एक दूसरे से फिर से झगड़ते दिखे। दोनों सजा के तौर पर जेल में बंद हैं, हालांकि कुछ चीजों के लिए उन्हें बाहर निकलने की इजाजत है। शो में दिखाया गया था कि मधुरिमा जेल में थीं और विशाल पानी भरने के लिए बाहर आए थे। वहीं शेफाली जरीवाला खाना बना रही थीं।
शेफाली ने मधुरिमा को समझाने की कोशिश की जो उन्होंने विशाल के साथ किया वो गलत था। इस पर मधुरिमा भड़क गईं। मधुरिमा ने कहा- 'आप मुझे मत बताइए बार बार। खून नहीं निकला है उसके और मैं उसे सॉरी नहीं बोलूंगीं।' इसके बाद विशाल आते हैं और शेफाली से कहते हैं- 'सबको अपने कर्मा का फल मिलेगा।' विशाल के ये कहते ही उनकी मधुरिमा से बहस शुरू हो जाती है।
इसके बाद रश्मि आती हैं और विशाल को जेल में बंद कर देती हैं। विशाल के जेल में जाते ही मधुरिमा बाहर आती हैं और बोतल में पानी भरती हैं। इस दौरान सब विशाल से कहते हैं कि 'चुप हो जाओ।' जवाब में विशाल कहते हैं कि 'मैं उससे बात नहीं कर रहा और न ही उसे बोल रहा हूं। इतनी देर में मधुरिमा आती हैं और विशाल पर पानी फेंक देती हैं।'