अक्सर हम अजनबी लोगों से मुलाकात करते हैं। उन अनजान लोगों में कोई एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो हमारे लिए जिंदगी बिताने का जरिया बन जाता है। उस इंसान से मिलना और पहले पहल उसके बारे में कुछ गलत सोच लेना और फिर, गलतफहमी के दूर होने के बाद दोस्ती और प्यार होना। ये सब कुछ फिल्मी सा लगता है कुछ ऐसी ही है साउथ सुपर स्टार यश और उनकी पत्नी राधिका पंडित की प्रेम कहानी। केजीएफ स्टार यश और राधिका पंडित की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। आज यश और राधिका की शादी की सालगिरह पर जानिए उनकी पहली मुलाकात से शादी तक का सफर...
पहली मुलाकात
यश और राधिका की पहली मुलाकात टीवी शो के सेट पर हुई थी। दोनों एक दूसरे से साल 2004 में टीवी शो नंदगोकुला के सेट पर मिले थे। यश और राधिका की पहली मुलाकात भी बहुत दिलचस्प है। पहली मुलाकात के दौरान राधिका को यश थोड़े घमंडी लगे थे। राधिका ने यश से बात तक नहीं की थी। उस समय राधिका को अंदाजा भी नहीं था कि जिसे वह घमंडी समझ रही हैं एक दिन उनके साथ जिंदगी भर साथ रहने की कसमें खाएंगी। शूट के लिए राधिका और यश दोनों को ही एक साथ कैब में जाना पड़ता था। शुरुआत में यश कम बोलते थे, इसलिए राधिका उन्हें घमंडी समझ बैठी थीं। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातें शुरू हुईं और उनकी दोस्ती हो गई।
यह भी पढ़ें: Dharmendra Birthday: हेमा मालिनी ने खास अंदाज में दी धर्मेंद्र को जन्मदिन की बधाई, लिखा दिल छू जाने वाला नोट
प्रपोज करने में डरते थे यश
दोनों की दोस्ती आगे बढ़ रही थी। इस दौरान यश राधिका को पसंद करने लगे थे और मन ही मन उन्हें प्यार करने लगे थे, लेकिन वह यह बात राधिका को बताने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। अक्सर बातों ही बातों में वह राधिका को हिंट दिया करते थे। यश कहते थे कि उनकी जिंदगी में कोई है, जिन्हें वह बहुत प्यार करते हैं। इस पर राधिका यश को उस लड़की को प्रपोज करने और दिल की बात बताने के अलग-अलग तरीके बताया करती थीं। राधिका इस बात से अनजान थीं कि जिस लड़की के लिए यश को वे इतने टिप्स दे रही हैं वह लड़की कोई और नहीं, बल्कि वह खुद हैं। इसके बाद वैलेंटाइन डे के खास मौके पर यश ने राधिका को अपने दिल की बात बताने का फैसला किया लेकिन वह असफल हो गए।
यह भी पढ़ें: Blurr: तापसी पन्नू की फिल्म 'ब्लर' की स्पेशल स्क्रीनिंग, दर्शकों के सिर चढ़ा फिल्म का क्रेज
फोन पर किया प्रपोज
दरअसल, वैलेंटाइन डे के दिन यश ने राधिका को फोन किया और उनसे उनका प्लान पूछा। राधिका ने बताया कि वह फिल्म देखने जा रही हैं। इस समय यश ने राधिका को अपने दिल की बात नहीं बताई, क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि उनकी गलती की वजह से दोनों की दोस्ती खराब हो जाए। जहां राधिका फिल्म देखने गई थी तो यश भी वहां पहुंच गए। यश ने गिफ्ट और कार्ड खरीद कर राधिका की गाड़ी में रख दिया। राधिका यह गिफ्ट देखकर समझ गई थी कि यश ने ही इन्हें गाड़ी में रखा है, लेकिन दोनों ने इस बारे में कोई बात नहीं की। इसके बाद यश ने ही राधिका को फोन किया और हिम्मत जुटा कर उन्हें अपने दिल की बात दी। उस समय तो राधिका ने इसपर कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन 6 महीने के बाद राधिका ने यश के प्रपोजल का जवाब दिया।
यह भी पढ़ें: Taapsee Pannu Interview: ‘साउथ में काम करना पहले कमजोरी मानी जाती थी’, ‘डंकी’ में शाहरुख के साथ पर बोलीं तापसी
2016 में हुई शादी
प्यार के इजहार के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। यश और राधिका की शादी 9 दिसंबर 2016 को बेंगलुरु में हुई थी। दोनों ने कुछ खास लोगों की मौजूदगी में ही शादी की थी इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा यश और राधिका के रिसेप्शन में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन सितारे शामिल हुए थे आज दोनों की शादी को पूरे 6 साल हो चुके हैं राधिका और यश के दो बच्चे हैं। दानों के बेटे का नाम यथार्थ और बेटी का नाम आयरा है।
यह भी पढ़ें: Kapil Sharma: कपिल की 'ज्विगाटो' का फिर होगा प्रीमियर, केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी मूवी