Movie Review: सैटेलाइट शंकर
कलाकार: सूरज पंचोली, मेघा आकाश, उपेंद्र लिमये, पलोमी घोष आदि।
निर्देशक: इरफान कमल
निर्माता: अश्विन वरदे, मुराद खेतानी
एक हीरोइन को आत्महत्या के लिए उकसाने के केस में अभियुक्त बनाए गए मशहूर अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के करियर की दूसरी फिल्म सैटेलाइट शंकर झंझावातों से जूझते एक इंसान की कहानी है। एक तरफ मां का प्यार है और दूसरी तरफ है जन्मभूमि का एहसान। जननी और जन्मभूमि के बीच तने सूत से धागे पर चलता ये किरदार अपने कलाकार की आत्मा में झांकता दिखता है।
टी सीरीज जैसी कंपनी इस फिल्म के साथ अपना नाम छुपाकर अपनी मूल कंपनी सुपर कैसेट इंडस्ट्रीज लिमिटेड का नाम आगे कर देती है। फिल्म की मार्केटिंग ढंग से नहीं होती है और न ही इसके प्रचार प्रसार मे किसी तरह की ऊर्जा नजर आती है। अदालत में दोषी साबित होने से पहले ही सूरज को इंडस्ट्री के तमाम दिग्गजों ने अछूत मान लिया है। और, शायद इसीलिए सलमान खान को छोड़ किसी भी सितारे ने इस फिल्म को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया। सैटेलाइट शंकर परदे पर और हकीकत में दोनों तरह के रिश्तों का सच्चा आईना है।
कलाकार: सूरज पंचोली, मेघा आकाश, उपेंद्र लिमये, पलोमी घोष आदि।
निर्देशक: इरफान कमल
निर्माता: अश्विन वरदे, मुराद खेतानी
एक हीरोइन को आत्महत्या के लिए उकसाने के केस में अभियुक्त बनाए गए मशहूर अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के करियर की दूसरी फिल्म सैटेलाइट शंकर झंझावातों से जूझते एक इंसान की कहानी है। एक तरफ मां का प्यार है और दूसरी तरफ है जन्मभूमि का एहसान। जननी और जन्मभूमि के बीच तने सूत से धागे पर चलता ये किरदार अपने कलाकार की आत्मा में झांकता दिखता है।
टी सीरीज जैसी कंपनी इस फिल्म के साथ अपना नाम छुपाकर अपनी मूल कंपनी सुपर कैसेट इंडस्ट्रीज लिमिटेड का नाम आगे कर देती है। फिल्म की मार्केटिंग ढंग से नहीं होती है और न ही इसके प्रचार प्रसार मे किसी तरह की ऊर्जा नजर आती है। अदालत में दोषी साबित होने से पहले ही सूरज को इंडस्ट्री के तमाम दिग्गजों ने अछूत मान लिया है। और, शायद इसीलिए सलमान खान को छोड़ किसी भी सितारे ने इस फिल्म को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया। सैटेलाइट शंकर परदे पर और हकीकत में दोनों तरह के रिश्तों का सच्चा आईना है।