{"_id":"6397216f8f278041a4536202","slug":"taylor-swift-birthday-know-about-lesser-known-facts-about-pop-superstar-won-grammy-award-at-the-age-of-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Taylor Swift: पॉप सिंगिंग की दुनिया की क्वीन हैं टेलर स्विफ्ट, 20 साल की उम्र में जीत लिया था ग्रैमी अवॉर्ड","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Taylor Swift: पॉप सिंगिंग की दुनिया की क्वीन हैं टेलर स्विफ्ट, 20 साल की उम्र में जीत लिया था ग्रैमी अवॉर्ड
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Tue, 13 Dec 2022 08:32 AM IST
बॉलीवुड से साउथ के सुपरस्टार्स के बारे में हमने अक्सर सुना है और उनकी चर्चा आए दिन किसी ने किसी वजह से होती ही रहती है। लेकिन आप जानते हैं अमेरिकी म्यूजिक इंडस्ट्री के पास पॉप म्यूजिक का एक ऐसा हीरा है, जिसे पॉप वर्ल्ड की सुपरस्टार का टैग दिया गया है। हम बात कर रहे हैं अमेरिकी पॉप म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर गायिका टेलर स्विफ्ट की। टेलर स्विफ्ट हमेशा अपने गानों से सभी का दिल जीत लेती हैं। अपने म्यूजिक से लेकर आवाज तक का जादू सभी पर चलाने वाली टेलर स्विफ्ट स्वतंत्र संगीत और संस्कृति का समर्थन करने के लिए भी जानी जाती हैं। गायिका ने अपनी गायकी के दम पर कई बड़े-बड़े अवॉर्ड अपने नाम करने के साथ ही बहुत से रिकॉर्ड भी बनाए हैं, जिससे वह लोगों की सबसे प्रिय बनी रहती हैं। वही टेलर स्विफ्ट आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनके बारे कुछ बातें बताने जा रहे हैं।
2 of 4
टेलर स्विफ्ट
विज्ञापन
टेलर स्विफ्ट का जन्म 13 दिसंबर 1989 को अमेरिका के पेंसिल्वेनिया शहर में हुआ था। अभिनेत्री और गायिका का पूरा नाम टेलर एलिसन स्विफ्ट है। टेलर स्विफ्ट का लेखन और गायन की कला की तरफ बचपन से ही झुकाव था। इस बात अंदाजा इससे पता लग सकता है कि जब वह चौथी कक्षा में थीं तब उन्होंने अपने द्वारा लिखी गई तीन पेज की कविता 'मोंस्टर इन माई क्लोजेट' के लिए राष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता जीती थी। इतनी ही नहीं महज 10 साल की छोटी सी उम्र में टेलर स्विफ्ट ने गाने लिखना, कैरियोके प्रतियोगिता, समारोह और शहर के आसपास के मेलों में गाना शुरू कर दिया था। गायिका ने महज साल 2004 में अपना पहला रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया था।
Smita Patil: जब लेटकर मेकअप कराने की जिद पर अड़ गई थीं स्मिता पाटिल, अंतिम विदाई पर यूं पूरी हुई थी इच्छा
विज्ञापन
3 of 4
टेलर स्विफ्ट
- फोटो : Social media
टेलर ने अपने करियर की शुरुआत न केवल बतौर स्वयं के शीर्षक वाली एल्बम के साथ की थी बल्कि हॉट कंट्री सॉन्ग्स चार्ट पर भी पहली ही बार में प्रदर्शन किया था। वहीं टेलर के दूसरे एल्बम 'फियरलेस’ने चार ग्रैमी अवॉर्ड जीते थे, जिनमें 'यू बिलोंग विद मी’और 'लव स्टोरी' जैसे गाने शामिल थे। सिंगिंग की दुनिया में अपने आपको सफलतापूर्वक स्थापित करने के बाद टेलर स्विफ्ट साल 2009 में फिल्म 'वेलेंटाइंस डे' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसी साल टेलर ने टीवी पर भी डेब्यू किया था। वह सीरीज 'सीएसआई' में नजर आई थीं। बता दें कि 20 साल की उम्र में ही टेलर ने ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था। गायिका सबसे कम उम्र में ग्रैमी विजेता बन गईं थी और वह अभी तक 11 ग्रैमी, 23 एमएम और 29 बिलबोर्ड, 40 अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं। यह कहना जरा भी गलत नहीं होगा कि टेलर पूरी दुनिया में बेस्ट सेलिंग डिजिटल आर्टिस्ट हैं।
Box Office Report: मंडे टेस्ट में फेल हुईं सलाम वेंकी और विजयानंद, चौथे सोमवार को भी 'दृश्यम 2' ने मारी बाजी
4 of 4
टेलर स्विफ्ट
- फोटो : Social media
विज्ञापन
टेलर स्विफ्ट की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अभिनेत्री और गायिका ने बहुत सारे लोगों को डेट किया है। टेलर स्विफ्ट का नाम जॉय जोनस, कोनर केनेडी, टेलर लौन्टर, जॉन मेयर और हैरी स्टाइल्स जैसी कई हस्तियों के साथ जुड़ चुका है। अभिनेत्री ने साल 2016 से इंग्लिश एक्टर जोई एवलिन को डेट करना शुरू किया था और दोनों आज भी एक-दूसरे के साथ खुश हैं।
Abhishek Banerjee: फिल्म 'स्त्री' में बड़ा मौका दिलाने में काम आई ये वेब सीरीज, अभिषेक बनर्जी ने किया खुलासा
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।