'टीवीएफ पिचर्स' चार यंग लोगों की कहानी कहती है जो अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ देते हैं। अब इस सीरीज का दूसरा सीजन शुरू होने वाला है। सीरीज का दूसरा सीजन इसी कंपनी को आगे बढ़ाने और स्टार्ट-अप की गलाकाट दुनिया में अपना अस्तित्व बचाए रहने के बारे में है। सात साल के बाद सीरीज का दूसरा सीजन आ रहा है और इसमें नवीन कस्तूरिया, अरुणाभ कुमार, अभय महाजन, अभिषेक बनर्जी और रिद्धि डोगरा के साथ इस बार सिकंदर खेर, गोपाल दत्त और आशीष विद्यार्थी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
सोमवार की शाम मुंबई में 'टीवीएफ पिचर्स' के दूसरे सीजन का ट्रेलर लांच हुआ। इस अवसर पर कास्टिंग डायरेक्टर से एक्टर बने अभिषेक बनर्जी ने बताया कि टीवीएफ पिचर्स सीजन वन की वजह से ही उन्हें फिल्म ‘स्त्री’ में काम करने का मौका मिला था। अभिषेक बनर्जी ने टीवीएफ पिचर्स के सीजन वन में भाटी का किरदार निभाया था। अभिषेक बनर्जी कहते हैं, 'टीवीएफ पिचर्स' में भाटी के किरदार इतना लोकप्रिय होगा मुझे पता नहीं था। जब भी कहीं जाता था तो लोग मुझे भाटी के नाम से बुलाते थे। इस सीरीज के बाद ही मुझे 'स्त्री' में काम करने का मौका मिला था। इस लिए यह सीरीज मेरे लिए काफी खास है। मैंने अब तक कई फिल्में की लेकिन, मेरे प्रशंसक मुझसे पिचर्स की वापसी के बारे में ही पूछते रहे हैं।'
Unstoppable With NBK 2: बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी पर आने की तैयारी में प्रभास, जल्द इस टॉक शो में आएंगे नजर
नवीन कस्तूरिया कहते हैं, 'पिचर्स मेरे लिए हमेशा खास रहेगा। उस शो की वजह से मुझे जो प्यार और सम्मान मिला है, वह मैं शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। पहला सीजन नौकरी छोड़कर खुद की कंपनी शुरू करने के बारे में था और अब सीजन 2 बड़े सपने देखने और हमारे स्टार्ट-अप को आगे ले जाने के बारे में है।'
अभय महाजन ने कहा, 'पिचर्स' चार लोगों की एक सरल, संबंधित कहानी का एक प्रमुख उदाहरण है, जो नौकरी छोड़कर अपना खुद का व्यवसाय शुरू करते हैं, लेकिन जिस तरह से इसे बताया जाता है, वह इसे प्रेरक, मनोरंजक और आकर्षक बनाता है। 'पिचर्स सीजन 2' सभी उद्यमियों के लिए एक बहुत जरूरी रिमाइंडर है कि उन्होंने सबसे पहले शुरुआत क्यों की और उन्हें चलते रहने की जरूरत क्यों है।'