हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट दशकों से अपने शानदार अभिनय दुनियाभर में अपना लोहा मनवाया है। उनका चाहने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी है। हालांकि सामने आ रही लेटेस्ट खबर को सुनकर फैंस का दिल टूट सकता है। ऑस्कर विनिंग विजेता ब्रेड पिट ने हाल ही के एक इंटरव्यू इस तरफ इशारा किया कि वह अभिनय से संन्यास ले सकते हैं।
ब्रैड पिट ने हॉलीवुड में अपने 30 से अधिक वर्षों के करियर में कई प्रशंसित वाली परफॉर्मेंस दी हैं। वह अपने दमदार अभिनय की बदौलत फैंस के दिलों पर राज करते हैं। ब्रैड पिट ने इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा कि वह खुद को करियर के अंतिम चरण में मानते हैं, यह आखिरी सेमेस्टर या ट्राइमेस्टर होगा! मैं उसे डिजाइन करना चाहता हूं। हालांकि उन्होंने फिल्मों से सन्यास लेने के बारे में अभी खुलकर कोई घोषणा नहीं की है।
ब्रैड पिट ने का अभिनय से बेहद गहरा जुड़ाव है। 58 वर्षीय अभिनेता ने कहा,'मैं उन प्राणियों में से हूं जो कला के माध्यम से बोलते हैं, मैं हमेशा बनाना चाहता हूं और अगर मैं नहीं बना रहा हूं तो मैं किसी तरह मर रहा हूं'। बात करें निजी जीवन की तो पूर्व पत्नी एंजेलिना जौली से कानूनी मामले को लेकर वह काफी तनाव से गुजरे हैं।
ब्रैड पिट ने स्वयं को एक बेहतरीन अभिनेता के तौर पर साबित किया है और दशकों से वह इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। एक्टर ने अपने करियर में 'इनग्लोरियस बास्टर्ड','मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ', 'फाइट क्लब' जैसी हिट फिल्में दी हैं। ब्रैट पिट को साल 2019 की फिल्म 'वन्स अपॉन टाइम इन हॉलीवुड' में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में ऑस्कर से नवाजा गया था।