अभिनेत्री चारू असोपा और राजीव सेन ने एक बार फिर अलग होने का फैसला ले लिया है। दोनों साल 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे, जिसके कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्ते में उतार-चढ़ाव शुरू हो गए थे। दोनों का रिश्ता तलाक तक भी पहुंच गया था लेकिन कुछ समय पहले ही राजीव और चारू ने एक-दूसरे को मौका देने का फैसला किया था। इस मौके पर दोनों ने अपने रिश्ते को ठीक करने के लिए क्वालिटी टाइम भी साथ में बिताया था। लेकिन अब चारू असोपा ने फैंस को शॉकिंग खबर देते हुए बताया है कि वह फिर से अलग हो रहे हैं। इस बार चारू ने तलाक का एलान किया है।
दरअसल, चारू असोपा ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने राजीव सेन के साथ अपने रिश्ते और तलाक पर खुलकर बात की है। चारू ने कहा, 'कोई भी व्यक्ति जानबूझकर अपनी शादी खत्म करने के बारे में नहीं सोचता है। मैं अपने फैसले पर पछतावा नहीं करना चाहती। मैंने इस शादी को बचाने की हर मुमकिन कोशिश की है क्योंकि यह मेरी दूसरी शादी थी। इस पूरे मामले में मेरा ही मजाक बना है। लोग मेरा ही तमाशा बना रहे हैं। मेरा मानना है कि हम दोनों एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं। इसी वजह से यह शादी भी काम नहीं करेगी।'
यह भी पढ़ें:- Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने मां सोनी राजदान को दी जन्मदिन की बधाई, बोलीं- आपने हमारे लिए कितना कुछ किया है
चारू ने आगे यह भी कहा कि शादी के बाद हम दोनों के बीच लगातार झगड़े होते रहे। राजीव हर झगड़े के बाद महीनों या फिर हफ्तों के लिए गायब हो जाते हैं। झगड़े के बाद राजीव से कॉन्टेक्ट करना नामुमकिन हो जाता है। ऐसा लॉकडाउन से पहले भी हुआ था तब वह तीन महीने के लिए मुझे छोड़कर चले गए थे। पहले मेरा मानना था कि मैं उन्हें बदल सकती हूं। मुझे उम्मीद थी कि बेटी जियाना की खातिर ही चीजें ठीक हो जाएंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें:- Adipurush VS Varisu: प्रभास की आदिपुरुष को टक्कर देगी थलापति विजय की यह फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा गदर
इस इंटरव्यू में चारू ने अपनी बात जारी रखते हुए यह भी कहा कि राजीव के स्वभाव में गाली देना और मारपीट करना है। वह मुझे कई बार गाली दे चुके हैं और एक-दो बार उन्होंने मुझ पर हाथ भी उठाया था। उनका मानना है कि मैं उन्हें धोखा दे रही हूं। बता दें कि यह दूसरी बार है जब दोनों तलाक का एलान कर चुके हैं।