{"_id":"646ebcc1b81279c7440a8f17","slug":"zara-hatke-zara-bachke-producer-of-sara-ali-khan-film-asked-vicky-kaushal-when-is-your-breakup-happening-2023-05-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Zara Hatke Zara Bachke: ‘तुम्हारा ब्रेकअप कब?’ भरी महफिल में निर्माता ने विक्की कौशल से पूछा सवाल, और फिर...","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Zara Hatke Zara Bachke: ‘तुम्हारा ब्रेकअप कब?’ भरी महफिल में निर्माता ने विक्की कौशल से पूछा सवाल, और फिर...
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: पलक शुक्ला Updated Thu, 25 May 2023 07:38 AM IST
शादी के बाद सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ के बाद उनकी दूसरी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' थियेटर में 2 जून को रिलीज होने जा रही है। और, इस बात की सबसे ज्यादा खुशी फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर को है। इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में फिल्म के लीड एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान खूब व्यस्त चल रहे हैं। बुधवार की शाम मुंबई में आयोजित इस फिल्म के म्यूजिकल प्रमोशन में विक्की कौशल और सारा अली खान ने अपनी इस फिल्म के गानों पर जमकर डांस किया और इसी बीच विक्की कौशल के ब्रेकअप का मामला भी भरी महफिल में उछल गया।
फिल्म के गीत 'जरा हटके जरा बचके' के गाने पर विक्की कौशल और सारा अली खान ने खूब जमकर डांस किया। इसके बाद जब फिल्म का दूसरा गाना 'बेबी तुझे पाप लगेगा' स्क्रीन पर चला तो इस गाने को सुनकर विक्की कौशल कुछ ज्यादा ही जोश में आ गए। इस गाने पर भी विक्की कौशल और सारा अली खान ने डांस किया। विक्की कौशल ने कहा, 'यह गाना उन लोगों को समर्पित है जिनकी गर्लफ्रेंड फोन नहीं उठाती हैं। यह साल का ब्रेकअप का सबसे बड़ा हिट गीत होगा।' विक्की कौशल की इस बात पर फिल्म के निर्माता दिनेश विजन ने कुछ ऐसा कहा जिसकी उम्मीद विक्की कौशल को तो कतई नहीं रही होगी।
Bollywood Party: बॉलीवुड की स्टार-स्टडेड पार्टी से खुद को दूर रखते हैं ये सितारे, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल
दरअसल, फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का ये गीत 'बेबी तुझे पाप लगेगा' न सिर्फ विक्की कौशल का पसंदीदा गीत है, बल्कि यह गीत महफिल में मौजूद लोगों को भी पसंद आया। एक बार इस गाने पर विक्की कौशल और सारा अली खान के परफार्म करने के बाद वंस मोर की आवाजें देर तक आती रहीं। विक्की कौशल ने इस पर फिर से दोहराया, 'ब्रेकअप वाला यह गाना साल का सबसे बड़ा हिट गाना होगा।’ और, तभी फिल्म के निर्माता दिनेश विजन ने विक्की कौशल से पूछ लिया, 'तुम्हारा ब्रेकअप कब हो रहा है?'
निर्माता दिनेश विजन के यह कहने के पीछे उनकी क्या मंशा थी, ये तो पता नहीं। लेकिन विक्की कौशल ने उनकी इस बात को सुनकर भी अनसुना कर दिया और ऐसे भाव चेहरे पर बनाए रखे कि जैसे उन्होंने कुछ सुना ही ना हो। विक्की कौशल अपने आप में ही मस्त रहे। फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की बात निकलने पर उन्होंने कहा, 'लक्ष्मण सर के साथ मैंने बहुत पहले एक विज्ञापन फिल्म में काम किया था। तभी से सोच रहा था कि लक्ष्मण सर के निर्देशन में काम करने का मौका कब मिलेगा। आज उनके साथ इस फिल्म में काम करके मेरा सपना पूरा हो गया।'
वहीं, फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के निर्देशक लक्ष्मण लक्ष्मण उतेकर ने कहा, 'मुझे इस बात की बहुत खुशी हो रही है कि मेरी फिल्म 2 जून को थियेटर में रिलीज हो रही है। वरना लोगों की फिल्में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होती हैं और ओटीटी -ओटीटी खेलती रहती है। फिल्म की कहानी एक आम परिवार की है, मुझे पूरा विश्वास है कि यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आएगी।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।