प्रशांत नील के निर्देशन में बनी साउथ इंडस्ट्री की शानदार फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी और महज चार दिनों में इस फिल्म ने 400 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है, जो इस फिल्म की सफलता का सबूत है। इस बार फिल्म में यश यानी रॉकी भाई के अलावा संजय दत्त और रवीना टंडन भी हैं। इन कलाकारों ने अपनी शानदार एक्टिंग से बिग स्क्रीन पर आग लगा दी। इसी वजह से अब दर्शक इस फिल्म का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब ये इंतजार खत्म होने वाला है। फिल्म ओटीटी पर आ रही है। आइए आपको बताते हैं कि 'केजीएफ चैप्टर 2' किस प्लेटफॉर्म पर कब स्ट्रीम होगी।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी 'केजीएफ चैप्टर 2'?
'केजीएफ चैप्टर 2' उन फिल्मों में शामिल है, जिसे दर्शक बार-बार देखना चाहते हैं और इसी वजह से अब हर कोई फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहा है। 'केजीएफ चैप्टर 2' का पहला पार्ट अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। ऐसे में अब यश की इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी अमेजन प्राइम वीडियो पर ही स्ट्रीम होगा। फिल्म ओटीटी पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है। अब सिर्फ आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।
ओटीटी पर कब आएगी 'केजीएफ चैप्टर 2'?
यश की 'केजीएफ चैप्टर 1' साल 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म कुछ समय बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई थी। लेकिन 'केजीएफ चैप्टर 2' के लिए दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। जानकारी के मुताबिक, 'केजीएफ चैप्टर 2' थिएटर रिलीज के आठ हफ्ते बाद ही ओटीटी पर रिलीज होगी।
वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर की भी तैयारी शुरू
'केजीएफ चैप्टर 2' को ओटीटी पर लाने के साथ-साथ टीवी पर लाने की तैयारी भी शुरू हो गई है, जो दर्शकों के लिए गुड न्यूज से कम नहीं है। फिल्म के सैटेलाइट राइट्स मेकर्स ने जी को बेच दिए हैं। फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर ज़ी तमिल, ज़ी तेलुगू, ज़ी कन्नड़ और ज़ी केरलम पर होगा। हिंदी में फिल्म का प्रीमियर मैक्स द्वारा किया जाएगा।