आज दिनभर में टीवी जगत से कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। एक तरफ जहां पलक तिवारी ने अपनी मां और अभिनेत्री श्वेता तिवारी से संबंधित बयान दिया है, वहीं भारती सिंह ने ट्राेलर्स को करारा जवाब दिया है। यदि आप छोटे पर्दे के कलाकारों से संबंधित हर खबर का अपडेट रखने के शौकिन हैं, तो यहां हम आपके लिए दिनभर की पांच बड़ी खबरें लेकर आए हैं। पढ़िए...
टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने सोमवार को अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उन्होंने और उनके पति गुरमीत चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जन्मदिन सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में उनकी नवजात बेटी लियाना की झलक भी दिखाई दे रही है। बता दें कि देबिना और गुरमीत ने 3 अप्रैल को लियाना का स्वागत किया था। देबिना ने सबसे पहले दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह लियाना को गोद में लिए नजर आ रही थीं।
श्वेता तिवारी और बेटी पलक तिवारी को अक्सर साथ घूमते स्पॉट किया गया है। इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग रील्स बनाने के लिए एक-दूसरे का साथ देते देखा गया है। कई बार दोनों ने अपने बयानों में इस बात का जिक्र किया है कि वह मां-बेटी होने के अलावा एक दोस्त भी हैं। वहीं पलक ने अब कहा है कि उन्हें अच्छा लगता है जब लोग कहते हैं कि श्वेता आपकी मां की बजाय बड़ी बहन की लगती हैं।
भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने 3 अप्रैल को अपने पहले बच्चे, एक बेबी बॉय का स्वागत किया। प्रसव के 12 दिनों के बाद हुनरबाज़ देश की शान के होस्ट के रूप में काम फिर से शुरू करने पर भारती सिंह को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। वहीं अब कॉमेडियन भारती सिंह ने उन्हें करारा जवाब दिया। भारती ने कहा, "हम कोई ऊपर से उतरी परिया नहीं है, जो आराम करेंगे। बहुत सारी कामकाजी महिलाएं होती हैं, बच्चे होने के हफ्ते बाद काम पर जाती हैं।"