जब भी हिंदी सिनेमा की लव स्टोरी के बारे में बात की जाएगी, अमिताभ बच्चन और रेखा का नाम सबसे पहले आएगा। दोनों ने 'मिस्टर नटवरलाल', 'सिलसिला', 'दो अनजाने', 'नमक हराम', 'मुकद्दर का सिकंदर' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। एक दौर था जब कोई ऐसा अखबार या मैगजीन नहीं थी जिसमें दोनों के अफेयर के किस्से न छपते हों। लेकिन रेखा और अमिताभ ने कभी इस रिश्ते पर बात नहीं की। रेखा से अमिताभ का लिंकअप जया भादुड़ी से शादी के बाद हुआ था। 1973 में जया से शादी के कुछ सालों बाद ही रेखा और अमिताभ के अफेयर की खबरें छपने लगी थीं।