मनोरंजन जगत की चकाचौंध भरी दुनिया में कोई न कोई हलचल होती ही रहती है। फैंस भी सितारों से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए काफी बेताब रहते हैं। इस हफ्ते एक ओर जहां अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत मिल गई, तो आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। वहीं, एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है। वीकली रैप के जरिए हम आपको बीते हफ्ते में होने वाली 10 बड़ी खबरों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। तो चलिए बताते हैं आपको इस हफ्ते की कुछ चर्चित घटनाओं के बारे में...
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अगले महीने की 11 तारीख को अपना 80वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। फिल्मों की दुनिया में हाफ सेंच्युरी पूरी कर चुके मेगास्टार ने अब तक तकरीबन 200 फिल्में की हैं। इसमें से कई ब्लॉकबस्टर रहीं तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं। 1969 से लेकर 2022 तक बॉलीवुड पर राज करने वाले शहंशाह को यूं तो कई अवॉर्ड्स और सम्मान मिल चुके हैं। लेकिन, इस बार उनके सम्मान में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उनके 80वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।
Amitabh Bachchan: बिग बी के सम्मान में होगा फिल्म फेस्टिवल का आगाज, 17 शहरों में दिखाई जाएंगी 11 फिल्में
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को पत्र लिखा है। इस पत्र में बिजनेममैन ने खुद को निर्दोष बताते हुए आरोप लगाया है कि मुंबई अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें फंसाया है। इतना ही नहीं राज कुंद्रा ने सीबीआई से मामले की जांच करने की भी मांग की है। राज कुंद्रा ने दावा किया है कि पूरा मामला एक व्यवसायी के व्यक्तिगत प्रतिशोध पर बनाया गया था, जिसने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ मिलीभगत की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कुंद्रा ने सीबीआई को लिखे अपने शिकायत पत्र में अधिकारियों का तक नाम लिखा है।
Pornograpy Case: राज कुंद्रा ने सीबीआई को लिखा पत्र, प्रधानमंत्री से लगाई न्याय की गुहार, कहा- मुझे फंसाया गया