बॉक्स ऑफिस पर आजकल अजय देवगन की दृश्यम 2 और वरुण धवन की भेड़िया इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है। ये दोनों ही फिल्में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। लेकिन दृश्यम 2 के मुकाबले भेड़िया की रफ्तार धीमी है। हालांकि पिछले दो दिनों से अब दृश्यम की कमाई में भी गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा इस हफ्ते आयुष्मान खुराना की एन एक्शन हीरो रिलीज होने वाली है। वहीं अवतार 2 की एडवांस बुकिंग भी जारी है। तो चलिए जानते हैं दृश्यम 2 और भेड़िया दोनों ने कितना कलेक्शन किया है।
दृश्यम 2
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। दूसरे हफ्ते में ही इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है। पहले ही हफ्ते में फिल्म ने 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। दृश्यम 2 के 13वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो दूसरे बुधवार को फिल्म ने 4.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म की कुल कमाई 159.39 करोड़ रुपये हो गई है।
इसे भी पढ़ें- Rohanpreet-Neha: रोहनप्रीत ने नेहा को नशे में किया था प्रपोज, मां के कहने पर ही शादी के लिए मानी थीं सिंगर
अवतार- द वे ऑफ वॉटर
सारे फैंस बड़ी ही बेसब्री से जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार 2' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। सिनेमाघरों में ये फिल्म 16 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी चल रही है। ये फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।