हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्री और निर्माता अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान व अनुष्का के पति विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी ब्रांड्स के मामलों में नंबर वन बन गई है। इस मामले में इस जोड़ी ने अक्षय कुमार- ट्विंकल खन्ना और रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण की जोड़ी को भी पीछे छोड़ दिया है। टैम एडेक्स (TAM Adex) की रिपोर्ट के अनुसार इस साल के मध्य तक इस जोड़ी ने टीवी के 26 फीसदी विज्ञापनों पर अपना कब्जा कर रखा है, जिसमें 16 ब्रांड्स शामिल है।
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के शुरुआती दौर में टीवी पर विज्ञापनों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि लॉकडाउन होने के बावजूद कुछ पुराने धारावाहिकों ने दर्शकों को टीवी के सामने बैठने पर मजबूर किया था तो विज्ञापनों में फिर से सुधार हुआ। अगर एकल अभिनेताओं की बात की जाए तो लॉकडाउन के पूरे दौर में हिंदी सिनेमा के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार विज्ञापनों के मामले में नंबर वन रहे थे। लेकिन बाजार के खुलते ही अब विराट कोहली ही शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। उनके बाद ही अक्षय कुमार और करीना कपूर का नंबर आता है।
टीवी पर विज्ञापनों का आकलन करने वाली वेबसाइट की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से 26 फीसदी विज्ञापनों के साथ अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी पहले नंबर पर है। इसके बाद 19 फीसदी विज्ञापनों के साथ अक्षय कुमार- ट्विंकल खन्ना और करीना कपूर-सैफ अली खान की जोड़ी आती है। हालांकि, यहां अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के पास ब्रांड की संख्या ज्यादा है। यह जोड़ी 22 ब्रांड का विज्ञापन टीवी पर करती है।
चौथा नंबर इस मामले में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी को जाता है जो कि टीवी के 12 फीसदी विज्ञापनों पर कब्जा जमाए हुए हैं। नौ फीसदी विज्ञापन के साथ अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी पांचवें नंबर पर है। इसके अलावा टीवी की मशहूर जोड़ी आमिर अली- संजीदा शेख और हिंदी सिनेमा की चर्चित जोड़ी रितेश देशमुख- जेनेलिया डिसूजा तीन-तीन फीसदी विज्ञापनों के साथ क्रमशः छठे और सातवें नंबर पर हैं।