बॉलीवुड में फैले नशे के कारोबार को लेकर एनसीबी ने एक और कार्रवाई की है। एनसीबी ने टीवी एक्टर गौरव दीक्षित को गिरफ्तार किया है। घर से एमडी और चरस की बरामदगी के बाद एनसीबी ने गौरव के खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई की है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से एनसीबी बॉलीवुड और टीवी के कलाकारों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इस मामले में पहले भी कई गिरफ्तारी और पूछताछ हो चुकी है। बॉलीवुड के ए ग्रेड कलाकारों के अलावा टीवी एक्टर्स पर भी एनसीबी का शिकंजा कसा है। एनसीबी ने गौरव दीक्षित पर ये कार्रवाई एक्टर ऐजाज खान से हुई पूछताछ के बाद की है।
अरेस्ट: एनसीबी की बड़ी कार्रवाई, ये मशहूर टीवी एक्टर ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों कई हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। सोशल मीडिया पर वह अक्सर शूटिंग से जुड़ी तस्वीरों को शेयर भी करती हैं। कुछ घंटे पहले प्रियंका ने अपनी ऐसी तस्वीर को शेयर किया है, जिसे देख उनके फैंस को बड़ा झटका लगा। प्रियंका ने जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उन तस्वीरों में उनके चेहरे से खून बहता दिख रहा है। फैंस को पहले तो ये लगा कि प्रियंका ने शूटिंग के लिए इस तरह का मेकअप किया है लेकिन इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा के चहरे पर असली चोटें भी आई हैं।
Priyanka Chopra: फिल्म के सेट पर घायल हुईं प्रियंका चोपड़ा, खून से लथपथ वायरल हुई तस्वीर
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 के आज के एपिसोड में अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर दो प्रतियोगी बैठे थे। पहले कंटेस्टेंट पटना के मूल निवासी देशबंधु पांडेय थे। देशबंधु भारतीय रेलवे में ऑफिस सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं। अपनी नौकरी के कारण वो बीते 13 सालों से फिलहाल राजस्थान के कोटा में रहते हैं। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में जीतकर हॉट सीट पर बैठे देशबंधु ज्यादा नहीं जीत सके और गलत सवाल देकर 3.20 लाख रुपए लेकर घर लौट गए। केबीसी में देशबंधु से अमिताभ बच्चन ने यूरोपीय देश को लेकर सवाल पूछा।
KBC: लखपति बने देशबंधु, श्रद्धा खरे को 10 हजार में ही करना पड़ा संतोष
डिज्नी हॉटस्टार पर मध्यकालीन भारत के दौरान रहे मुगल साम्राज्य की कहानी पर एक वेब सीरीज बनाई गई है। इस सीरीज का नाम है द एंपायर। इसमें पहले मुगल बादशाह बाबर की जिंदगी की दास्तान है। हालांकि, मेकर्स इस शो को इतिहास से प्रेरित काल्पनिक कहानी बता रहे हैं, लेकिन रिलीज होते के साथ ही ये वेब सीरीज विवादों में घिर गई है। सोशल मीडिया पर इसे बायकॉट करने की मां ग की जा रही है। यूजर्स का आरोप है कि इस सीरीज में मुगलों का महिमामंडन किया गया है।
#UninstallHotstar: 'द एंपायर' देख भड़के यूजर्स, बोले- 'हत्यारा था बाबर, राम जन्मभूमि को नष्ट किया