शुक्रवार का दिन आते ही लोगों के दिलों दिमाग में नई-नई फिल्मों का ख्याल आने लगता है। इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में सलाम वेंकी और वध रिलीज हो रही हैं। दोनों ही फिल्में छोटे बजट की हैं, लेकिन मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्में अच्छी कमाई कर सकती हैं। इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर दृश्यम 2, भेड़िया और एन एक्शन हीरो भी लगी हुई है। तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं गुरुवार को इन फिल्मों ने कितनी कमाई की है।
दृश्यम 2
फिल्म 'दृश्यम 2' तीसरे हफ्ते में भी मजबूती से डटी हुई है। साल 2015 में आई अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' के रीमेक के रूप में रिलीज हुई इस फिल्म को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं। लगातार ये फिल्म करोड़ों की कमाई कर रही है। इसका 21वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। आज के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार दृश्यम 2 ने बुधवार को दो करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म की कुल कमाई 196.46 करोड़ रुपये हो गई है।
इसे भी पढ़ें- Pathaan First Song: दीपिका का दमकता रूप देख आप भी रह जाएंगे दंग, सोमवार को रिलीज होगा ‘पठान’ का यह पहला गाना
भेड़िया
वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म भेड़िया ने शुरुआत में तो फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई थी कि लेकिन उसके बाद इसकी रफ्तार एकदम सुस्त हो गई है। कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार भेड़िया ने 14वें दिन 1.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म की कुल कमाई 57.07 करोड़ रुपये हो गई है।
सलाम वेंकी
काजोल और विशाल जेठवा स्टारर ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के जरिए काजोल पूरे दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में हमें मां-बेटे के अनमोल रिश्ते की एक ऐसी कहानी देखने को मिलने वाली है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि वह लोगों की आंखों में आंसू जरूर ला देगी। इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये है और उम्मीद जताई जा रही है कि पहले दिन ये फिल्म छह से सात करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।