बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की डेथ मिस्ट्री को सुलझाने के लिए फिलहाल सीबीआई काम कर रही है। इस मामले में सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को मुख्य आरोपी बताया है। इन सभी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। रिया चक्रवर्ती के साथ ही मामले में फिल्म निर्देशक महेश भट्ट की काफी चर्चाओं में आ गए हैं। महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती के बीच का रिश्ता किसी को समझ में नहीं आ रहा है। ऐसे में महेश भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक दिवंगत अभिनेत्री का हाथ थामे नजर आ रहे हैं।