लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

South Stars: कमल हासन से रजनीकांत तक इन साउथ सितारों ने बदले अपने नाम, वजह भी रहीं दिलचस्प

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शशि सिंह Updated Mon, 19 Dec 2022 09:39 AM IST
कमल हासन, रजनीकांत
1 of 4
नाम, जो जिंदगी भर किसी भी इंसान की पहचान होता है और इसी वजह से हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए खास नाम ढूंढकर रखते हैं। हालांकि कई बार लोग अपना नाम किसी न किसी वजह से बदल भी लेते हैं। ऐसे ही फिल्मी दुनिया के कई सेलिब्रिटी हैं, जिन्होंने अपने असली नाम बदल कर दूसरे नाम रखें हैं और आज उन्हें उनकी इसी नाम से जाना जाता है। साउथ में भी सुपरस्टार रजनीकांत से लेकर चिरंजीवी और कमल हासन तक कई सितारों ने के नाम असल जिंदगी में अलग हैं। हालांकि इन सितारों ने अपने नाम सिर्फ फिल्मीं दुनिया के लिए नहीं बदले हैं बल्कि उन नामों को बदलने के पीछे की वजह भी काफी दिलचस्प है।
रजनीकांत
2 of 4
विज्ञापन
रजनीकांत
सबसे पहले बात कर लेते हैं सुपरस्टार रजनी कांत की। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके रजनीकांत का असली नाम 'शिवाजी  राव गायकवाड़' है। मराठी परिवार में जन्में अभिनेता का यह नाम शिवाज महाराज के प्रेरित होकर रखा गया था, लेकिन 1975 में रिलीज हुई रजनीकांत की डेब्यू  तमिल फिल्म 'अपूर्वा रागांगल' में अभिनेता शिवाजी राव गायकवाड़ के किरदार का नाम 'रजनीकांत' था और ये इतना फेमस हुआ कि निर्देशनक बालचंद्र के कहने पर अभिनेता ने अपना नाम 'रजनीकांत' रख लिया।
विज्ञापन
चिरंजीवी
3 of 4
चिरंजीवी
साउथ के मशहूर अभिनेता चिरंजीवी के नाम के पीछे की कहानी भी काफी दिलचस्प है। फिल्मी दुनिया में वह भले ही चिरंजीवी के नाम से मशहूर हैं लेकिन असल में अभिनेता का नाम 'कोनिडेला सिवा संकरा वर प्रसाद' है। जानकारी के मुताबिक अभिनेता का परिवार हनुमान भक्त है और इसलिए उनकी मां ने फिल्मों में आने से पहले सलाह दी कि वह अपना नाम चिरंजीवी रख लें।

 
कमल हासन
4 of 4
विज्ञापन
कमल हासन
दक्षिण भारतीय अभिनेता कमल हासन ने अपनी दमदार अदायगी से साउथ के साथ बॉलवुड में भी अपनी छाप छोड़ी है। फिल्मी दुनिया में भले ही अभिनेता कमल हासन के नाम से जाने जाते हैं लेकिन उनका असली नाम 'पार्थ सारथी' है। बात करें नाम बदलने के पीछे क वजह की तो अभिनेता के पिता श्रीनिवास वकील थे और उन्होंने ही पार्थसारथी से नाम बदलकर कमल हासन किया था। जानकारी के मुताबिक कमल  हासन के पिता अपने दोस्त याकूब हासन को सम्मान देा चाहते थे, जो अजादी की लड़ाई के दौरान जेल में बंद थे और इसी के चलते उन्होंने अपने बेटे के नाम के आगे  हासन सरनेम लगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;