भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। भोजपुरी एक्ट्रेस अपने स्टाइल और अभिनय से फैंस के दिलों पर राज करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। दूसरी तरफ फैंस भी इनके अभिनय और लुक्स के दीवाने हैं। दिलचस्प बात यह है कि भोजपुरी सिनेमा की कुछ एक्ट्रेस ने छोटे पर्दे पर भी अपनी अलग पहचान बनाई है। इन एक्ट्रेस ने टीवी पर भी काम किया है। यहां तक कि कुछ ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से ही की थी। आइए जानते हैं...
आम्रपाली दुबे
आम्रपाली दुबे को आज के समय में किसी परिचय की जरूरत नहीं है। एक्ट्रेस भोजपुरी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आम्रपाली ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी टीवी शो 'रहना है तेरी पलक की छांव में' से की थी। इसके अलावा एक्ट्रेस 'मायका', 'सात फेरे' जैसे कई टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं। इन सीरियल्स को करने के बाद आम्रपाली को टीवी इंडस्ट्री में फेम मिलना शुरू हो गया था।
Uuchai: 'ऊंचाई' की ऑनलाइन रिलीज को लेकर कोई योजना नहीं, फिल्म से जुड़ी टीम ने की दर्शकों से भावुक अपील
अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2010 में एक एक्शन ड्रामा फिल्म 'सत्यमेव जयते' से की थी, जिसमें उन्होंने नेहा की भूमिका निभाई थी। साल 2015 में उन्होंने टीवी सीरियल 'काला टीका' के साथ टेलीविजन इंडस्ट्री में प्रवेश किया था, जिसमें उन्होंने माधुरी झा की भूमिका निभाई थी। उसके बाद उन्होंने 'सत्या', 'सरकार राज', 'धड़कन', 'मां तुझे सलाम' और 'लव मैरिज' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया। 2021 में उन्होंने लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' में भी भाग लिया था।
Bollywood: तस्वीर में दिख रही यह बच्ची है बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री, एक्टिंग से लाखों दिलों पर करती है राज