सलमान खान की फिल्म तेरे नाम को रिलीज हुए आज 17 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड कायम किए थे। साथ ही सलमान के करियर को ऊंचाई भी दी थी। फिल्म 'तेरे नाम' में जुनूनी प्रेमी की भूमिका निभाने वाले राधे के चेहरे पर गिरते बाल आज भी लोगों का दिल जीत लेते हैं। यह तमिल भाषा में बनी फिल्म सेतु (1999) का रीमेक थी। इस फिल्म में कई स्टार्स ने काम किया था लेकिन एक किरदार था भिखारिन का।