अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। उन्होंने 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुशांत सिंह राजपूत द्वारा उठाए इस कदम से बॉलीवुड के कई सितारों ने हैरानी जाती है। साथ ही उनके निधन पर शोक प्रकट कर रहे हैं। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के सह कलाकार मोहम्मद समद ने भी उनके निधन पर दुख जताया है।
मोहम्मद समद ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म छिछोरे में काम किया था। इस फिल्म में मोहम्मद समद ने सुशांत सिंह के बेटे राघव की भूमिका निभाई थी जोकि एक परीक्षा में असफल होने के बाद आत्महत्या करने की कोशिश करता है। मोहम्मद समद ने फिल्म छिछोरे से जुड़ा एक सीन इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करते हुए सुशांत सिंह राजपूत के लिए भावुक पोस्ट लिखा है।
मोहम्मद समद ने अपने पोस्ट में लिखा, 'एक अच्छा पढ़ा-लिखा इंसान ऐसा कैसे कर सकता है? यह विश्वास करना काफी मुश्किल है। मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और अभी बहुत कुछ सीखना बाकी था। मैं अब भी यकीन नहीं कर पा रहा हूं। भगवान आपको स्वर्ग में सबसे ऊंचा स्थान दे, आपकी आत्मा को शांति मिले सर।' सोशल मीडिया पर मोहम्मद समद का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार में अभिनेता के परिवारवालों के अलावा श्रद्धा कपूर, विवेक ओबेरॉय, राजकुमार राव, कृति सेनन, रिया चक्रवर्ती, रणदीप हुड्डा, वरुण शर्मा सुनील शेट्टी और अर्जुन बिजलानी सहित कई टीवी कलाकार भी मौजूद रहे।