सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे लगातार सोशल मीडिया पर आवाज उठा रही हैं। वह सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रेंड थीं। हाल ही में अंकिता लोखंडे ने रिया चक्रवर्ती के बारे में लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा। उनके पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर सहित बॉलीवुड और टीवी के सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। वहीं टीवी की मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य ने अंकिता लोखंडे से सपोर्ट में अपना पक्ष रखा हैं।
देवोलीना भट्टाचार्य ने हाल ही में अंकिता लोखंडे का सपोर्ट करते ट्विटर पर अपनी राय रखी। जिसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की, जिसका अभिनेत्री ने करारा जवाब दिया है। इतना ही नहीं देवोलीना भट्टाचार्य के पुराने विवाद की याद दिलाते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने उनकी तुलना रिया चक्रवर्ती से कर दी। जिसका छोटे पर्दे की 'गोपी बहू' ने करारा जवाब दिया।
दरअसल अंकिता लोखंडे को सपोर्ट करते हुए देवोलीना भट्टाचार्य ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'वह जो भी हो, लेकिन मुझे पूरे दिन यह कहना चाहिए कि थोड़ी देर की प्रसिद्धि हमारी प्रिय अंकिता लोखंडे को टारगेट करती है। सच में यह तो हद ही हो गई है। कहां से आते हैं यह लोग और कौन सी दुनिया में जीते हैं।' देवोलीना भट्टाचार्य के इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया दी और उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की।
Bhuvifan नाम के एक शख्स ने देवोलीना भट्टाचार्य को उनके दो साल पुराने हीरा कारोबारी राजेश्वर उदानी की हत्या का मामला याद दिलाया। इस मामले में अभिनेत्री से पुलिस ने पूछताछ की थी। Bhuvifan ने देवोलीना भट्टाचार्य हत्या का मामला याद दिलाते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'आप भी कुछ समय पहले जेल और कोर्ट के चक्कर काट रही थीं।' Bhuvifan से इस ट्वीट पर देवोलीना भट्टाचार्य ने अपनी बेबाकी से प्रतिक्रिया दी।
अभिनेत्री ने अपने जवाब में लिखा, 'भगवान की दुआ से ऐसी नौबत आई नहीं मेरी। भगवान न करे कहीं आपके चक्कर न लग जाएं। संभल कर रहिएगा।' देवोलीना भट्टाचार्य ने एक और ट्वीट में लिखा, 'और हां मैंने अपनी जिंदगी में कभी भी ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया और न ही मैंने किसी को खिलाया। न ही मैंने किसी के फाइनेंस आदि का दुरुपयोग किया है।