बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच में जुटी है। बुधवार को इस मामले की जांच का छठा दिन रहा। सीबीआई की टीम कूपर अस्पताल पहुंची। इसी अस्पताल में सुशांत सिंह राजपूत के शव का पोस्टमार्टम किया गया था। यहां सीबीआई ने डॉक्टरों से पूछताछ की। वहीं दूसरी ओर इस मामले में कूपर अस्पताल के डीन और मुंबई पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
राज्य मानवाधिकार आयोग (एसएचआरसी) ने डॉ. आरएन कूपर म्युनिसिपल जनरल हॉस्पिटल के डीन और मुंबई पुलिस को कारण बताओ नोटिस भेजा है। आयोग ने यह नोटिस सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम के दौरान अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को मॉर्चुरी (पोस्टमार्टम रूम) में रुकने देने के लिए भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एसएचआरसी के अध्यक्ष एमए सईद ने इस मामले को आयोग के कानून विभाग को देखने के लिए कहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एमए सईद ने यह फैसला तब लिया है जब उन्होंने एक वीडियो में रिया चक्रवर्ती को मॉर्चुरी में जाते हुए देखा। इस मामले में उन्होंने कहा, 'हमें अभी पता नहीं है कि कैसे और किन परिस्थितियों में उन्हें मॉर्चुरी में जाने की अनुमति दी गई। ऐसे नहीं होना चाहिए था।' इसके बाद एसएचआरसी ने कूपर अस्पताल के डीन और मुंबई पुलिस को कारण बताओ नोटिस भेजा और उनसे पूछा है कि उन्होंने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को इस तरह मॉर्चुरी में जाने कैसे दिया गया।
गौरतलब है कि 15 जून को रिया चक्रवर्ती तीन लोगों के साथ मॉर्चुरी में गई थीं। इस पर एसएचआरसी का कहना है, 'हम इस चीज की जांच कर रहे हैं है कि उन्हें किस तरह से ऐसे जाने की अनुमति मिली जबकि वह मृतक की रिश्तेदार भी नहीं थीं। हम इसकी सुनवाई करेंगे और कानूनी परिणाम का पालन करेंगे। पुलिस को भी परिणाम भुगतना होगा।' राज्य मानवाधिकार आयोग के हस्तक्षेप से साफ है कि इस मामले में और भी अन्य लोगों से पूछताछ हो सकती है।
आपको बता दें कि हाल ही में मीडिया में इस तरह की खबरें सामने आई हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम के दौरान रिया चक्रवर्ती मॉर्चुरी (पोस्टमार्टम रूम) में करीब 45 मिनट तक रहीं थीं। यह दावा एक वीडियो के आधार पर किया है। वीडियो 15 जून की सुबह का बताया गया था। वीडियो में रिया चक्रवर्ती दो लड़के और एक लड़की के साथ दिखाई दे रही थी। जिसमें दावा किया गया कि यह लड़की श्रुति मोदी थीं। जबकि दोनों लड़कों में से एक रिया के भाई शौविक और दूसरा सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा बताए गए थे।
पढ़ें: अक्षय की 'बेलबॉटम' के खर्चे पूरा करने को बिकी वरुण की 'कुली नंबर वन', यहां समझिए सौदे की पूरी कहानी