बॉलीवुड में अक्सर ड्रग्स का मुद्दा गर्माता रहता है। खासतौर से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से तो जैसे अक्सर ये मुद्दा उठ जाता है। इसके बाद सोशल मीडिया पर बॉयकॉट बॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों के बहिष्कार की मांग भी उठने लगती है। पहले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अब हाल ही में शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को बंगलुरु पुलिस ने ड्रग्स लेने के जुर्म में गिरफ्तार किया था। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने स्टार किड्स का बचाव किया है। उनकी फैंस से अपील है कि वह स्टार किड्स की गलती को माफ कर दें।
दरअसल सुनील शेट्टी मंगलवार को 'इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग्स अब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग' के दिन सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) के एक इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ड्रग्स और बॉलीवुड पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान उनसे बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन के बारे में सवाल किया गया। जिसका उन्होंने जवाब दिया। इसका वीडियो एक फैन पेज के जरिए शेयर किया गया है।
वीडियो में सुनील शेट्टी कह रहे हैं- एक गलती चोर को डकैत बना देती है... मैं 30 सालों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं और मेरे 300 दोस्त हैं, जिन्होंने जिंदगी में कुछ नहीं किया है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे ड्रग्स केस के चलते कई सेलिब्रिटी और स्टार किड्स चर्चा में आ गए। उन्होंने कहा बॉलीवुड में सभी ड्रगी नहीं हैं। उनका कहना है कि जैसा दिखाया जा रहा है असल में वैसा नहीं है।
इस दौरान सुनील शेट्टी ने कहा गलती किसी से भी हो सकती है, उन्हें बच्चा समझकर माफ कर देना चाहिए। बॉयकॉट बॉलीवुड, बॉलीवुड ड्रगीज जैसे हैशटैग सोशल मीडिया पर नहीं चलाए जाने चाहिए, ये गलत है। उन्होंने कहा इंडस्ट्री नशेड़ियों से नहीं भरी है, यहां सभी नशेड़ी नहीं हैं।