'बाहुबली' फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली की आने वाली एक और बड़े बजट की फिल्म 'आरआरआर' की रिलीज की तारीख मौजूदा हालात को देखते हुए बदल गई है। पहले यह फिल्म इसी साल जुलाई में रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से बंद हुई फिल्म की शूटिंग के कारण इसके निर्माताओं ने अब इस फिल्म को अगले साल आठ जनवरी को रिलीज करने का फैसला लिया है।